केंद्र और ट्रकर्स बॉडी में हड़ताल खत्म करने पर सहमति: AIMTC ने हड़ताली ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की
ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म, सरकार बोली- अभी नहीं लागू होगा हिट ऐंड रन कानून
Dehli: केंद्र सरकार और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) के बीच मंगलवार को हड़ताल खत्म करने पर सहमति बन गई। इसके बाद सरकार की ओर से नई दिल्ली में केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला ने मीडिया से कहा- हमने आश्वासन दिया है कि हिट एंड रन का नया कानून AIMTC से चर्चा के बिना लागू नहीं किया जाएगा। इस बैठक के बाद AIMTC और सरकार ने ट्रक ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की है।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन का कहना है कि सरकार के साथ बैठक के बाद सारे मुद्दों का हल मिल गया है। जल्द ही हड़ताल खत्म की जाएगी। हालांकि इसकी तारीख नहीं बताई गई है।
1 thought on “Truck Drivers Protest Live: खत्म हुई हड़ताल! केंद्रीय गृह सचिव बोले- ‘फिलहाल लागू नहीं होगा हिट एंड रन कानून, पहले करेंगे बात’”