UGC NET December 2023 यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, फॉर्म भरने के लिए जाने पूरी प्रोसेस

UGC NET December 2023 यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

UGC NET December 2023 यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू: यूजीसी नेट 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है एनडीए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी के द्वारा यूजीसी नेट 2023 का दिसंबर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है| यूजीसी नेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 82 विषय में आयोजित करवाई जाती है यह प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित करवाई जाती है यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आयोजित कराई जाएगी यूजीसी नेट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2023 तक किए जा सकते हैं यूजीसी नेट 2023 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

Last Date to Apply 31 October 2023

Category Eligibility Tes

Official Website ugcnet.nta.nic.in

UGC NET December 2023 Application Fees

यूजीसी नेट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फीस सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1100 रुपए इसके अलावा ईडब्ल्यूएस ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹550, एससी एसटी पीडब्ल्यूडी के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Category Fees

General Rs. 1150/-

Gen-EWS/ OBC- NCL Rs. 600/-

SC/ ST/ PWD Rs. 325/-

Mode of Payment Online

Important Dates

Event Date

Apply Start 30 September 2023

Last Date to Apply 31 October 2023

UGC NET Exam Date 6-22 December 2023

UGC NET December 2023 Age Limit

यूजीसी नेट 2023 के लिए आयु सीमा यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष तक रखी गई है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट जाएगी इसके अलावा सहायक प्रोफेसर के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है।

UGC NET December 2023 Education Qualifications

यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को बिना राउंडऑफ के कम से कम 55% अंक (ओबीसी / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / थर्ड जेंडर के रूप में 50% अंक) प्राप्त करने चाहिए। अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UGC NET December 2023 Exam Pattern

पेपर I – 100 अंक – 50 प्रश्न

पेपर II – 200 अंक – 100 प्रश्न

कुल -300 अंक -150 प्रश्न

How To Apply UGC NET December 2023

UGC NET December 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें UGC NET December 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस यहां पर स्टेप बाय स्टेप दी गई है इस स्टेप को फॉलो करके आप UGC NET December 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

https://ugcnet.ntaonline.in/

सबसे पहले आपको UGC NET December 2023 ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

इसके बाद में आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।

अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।

आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी 10वीं कि अंक तालिका के अनुसार होनी चाहिए।

अब आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर अपलोड करने हैं।

अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

संपूर्ण रुप से फॉर्म भरने के बाद एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले ताकि भविष्य में काम आ सके।

फॉर्म भरने के लिए link पर क्लिक करे https://ugcnet.ntaonline.in/

Aawaz India Khabar

Leave a Comment

भाजपा सरकार में अपराध बढ़ा और विकास ठप – कांग्रेस नेता सवाराम पटेल

भाजपा सरकार में अपराध बढ़ा और विकास ठप – कांग्रेस नेता सवाराम पटेल

आहोर: कांग्रेस नेता और पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने भाजपा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के एक साल पूरे होने पर तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जनता को झूठे आंकड़ों के आधार पर गुमराह किया और सरकारी खर्चे पर अपनी तथाकथित उपलब्धियों का जश्न मनाया, जबकि जमीनी सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है।

शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

सवाराम पटेल ने कहा कि राज्य में विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का होना आवश्यक है, लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में हालात बदतर हैं।

शिक्षा क्षेत्र में कमी: स्कूल और कॉलेजों में 30-40% शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।

स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल: अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और कंपाउंडर की भारी कमी है। मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

सड़कें और पेयजल की स्थिति खराब

राज्य में सड़कों और पेयजल की स्थिति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत सड़कों को रिव्यू के नाम पर रोक दिया गया है। ठेकेदारों ने कई जगहों पर काम बंद कर दिया है।

पेयजल संकट: जालोर जिले में नर्मदा से पेयजल सप्लाई लगभग बंद है, जिससे आमजन परेशान हैं।

बिजली संकट: किसानों और आम जनता को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। डिमांड राशि जमा करने के बावजूद कनेक्शन और सामग्री नहीं दी जा रही है।

अपराधों का ग्राफ बढ़ा

राज्य में बढ़ते अपराधों पर सवाल उठाते हुए सवाराम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है।

अपराध का बढ़ता ग्राफ: हत्या, बलात्कार, डकैती और चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

चोरियों का सिलसिला जारी: रायथल, रेवड़ा, भाद्राजून और मादडी जैसे गांवों में किसानों के ट्रैक्टर, टैंकर और अन्य सामान चोरी हो रहे हैं। पुलिस अब तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है।

किसानों और आम जनता में असंतोष

सवाराम पटेल ने कहा कि किसान और आम जनता बिजली और अन्य बुनियादी समस्याओं को लेकर लगातार प्रशासन का घेराव कर रहे हैं। सरकार की नीतियां पूरी तरह से विफल रही हैं, और जनता में भारी असंतोष है।

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल

कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। उन्होंने सरकार से जनता की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की।

(रिपोर्ट: जसराज पुच्छल, पांचोंटा)

Read More »

सांचौर में मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित,400 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

सांचौर में मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित,400 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

जालोर। मेघवाल युवा परिषद एवं सामाजिक विकास संस्था, सांचौर-चितलवाना के तत्वावधान में 15वां मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह बाबा रामदेव मंदिर,लाछड़ी में आयोजित किया गया,जिसमें समाज की 400 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल,समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और भामाशाह को सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि आदूराम मेघवाल विधायक चौहटन, अध्यक्षता नानजीराम गुलसर आरटीओ पाली संभाग और महंत गणेशनाथ महाराज गणेश-शिव मठ सांचौर के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक चौहटन आदूराम मेघवाल संबोधित कर कहा कि शिक्षा जीवन में जरूरी है इसके साथ हमें व्यवहारिक नॉलेज भी होना चाहिए और समाज को हर क्षेत्रों में बिजनेस की ओर बढ़ना चाहिए।
महंत गणेशनाथ महाराज ने संबोधित कर कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर विद्यार्थी पढ़ाई करें और शिक्षा,संस्कार व स्वाभिमान के मार्ग को अपनाने का संदेश दिया और कहा कि माता-पिता बच्चों के गुरु हैं उन्हें अच्छे संस्कार दें और समाज को नशा प्रवृत्ति और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की बात कही। अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डर प्रियासिंह मेघवाल ने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमें निडर होकर जीवन में चुनौतियों का सामना करना चाहिए।
इस कार्यक्रम के अंत में मेघवाल युवा परिषद सांचौर के अध्यक्ष जवाराराम गोयल ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम का मंच संचालक प्रकाशचंद्र मालवाड़ा ने किया।
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की,जिनमें देशलाराम परिहार उपखंड अधिकारी, अमृतलाल देवपाल अधीक्षक अभियंता सांचौर, पोपटलाल धोरावत एसीबीओ सांचौर, किशनलाल बामनिया प्रधानाचार्य,आंबाराम पांचल प्रधानाचार्य, हितेश बाजक कस्टम इंस्पेक्टर मुंबई, बाबूलाल पंचाल प्रशासनिक अधिकारी जोधपुर, दिलीप परमार कॉलेज प्रोफेसर बाड़मेर, डॉ.संतोष खानवत,डॉ. शांतिलाल सिंघल जसवंतपुरा,कुणाल सोलंकी मुख्य शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा सांचौर व समाजसेवी रमेश बोस सहित गणमान्य लोग व हजारों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

Read More »

फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा

फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा

Read More »

Jalore: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत हुआ स्कूटी वितरण

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत हुआ स्कूटी वितरण

जालोर। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की स्कूटियों का वितरण कार्यक्रम राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित तथा जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे के विशिष्ट आतिथ्य में   सम्पन्न हुआ।

समारोह में अतिथियों द्वारा जालोर एवं सांचौर की उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी वर्ग की 27, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत अनुसूचित जाति की 16, अनुसूचित जनजाति विभाग के तहत 5, माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा वर्ग 5, इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजनान्तर्गत सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की 9 सहित कुल 62 छात्राओं को मय हेलमेट स्कूटियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने लाभार्थी छात्राओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा अर्जन में पुरे मनोयोग से मेहनत कर सरकारी सेवा प्राप्त कर अपने जिले एवं परिवार का नाम राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश में रोशन करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पूर्ण रूप से सहयोग करें। उन्होंने छात्राओं से राष्ट्र निर्माण एवं नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए एक चरित्रवान नागरिक बनने की अपील की।

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने छात्राओं से राज्य एवं केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रसार-प्रचार करने एवं इनका भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में राज्य एवं केन्द्र सरकार की कई योजनाएं संचालित है जिसका विद्यार्थी फायदा उठाकर अपने करियर के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता हैं।

आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने प्रतिभावान छात्राओं से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को कायम रखते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक शैक्षणिक निरन्तरता बनाए रखें। 

स्कूटी योजना के जिला नोडल प्रभारी डॉ. वगताराम चौधरी ने स्वागत उदबोधन देते हुए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित स्कूटी योजना से संबंधित नियमों एवं पात्रता की जानकारी दी। कार्यवाहक प्राचार्य मोहम्मद इरफान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रेखा चौधरी, एबीवीपी जिला संयोजक दशरथ गर्ग भी उपस्थित रहें। मंच संचालन मांगीलाल आर्य ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. एम. एल. जांगिड़, डॉ. पीपाराम, डॉ. विक्रम टांक, सुमित दवे, नरेश राजपुरोहित, पुष्पा देवी, मुकेश कुमार, रतन लाल, प्रकाश, शंकर लाल एवं छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

Read More »
error: Content is protected !!