एमनेस्टी के तहत 31 दिसम्बर तक वाहन स्वामियों द्वारा टैक्स जमा करवाने पर मिलेगी छूट
जालोर । वाहन स्वामियों द्वारा एमनेस्टी स्कीम के तहत मोटरयान टैक्स व विशेष सड़क टैक्स 31 दिसम्बर, 2023 तक जमा करवाने पर ब्याज में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी।
जिला परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीय ने बताया कि वाहन स्वामियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से एमनेस्टी स्कीम 2023 प्रारंभ की गई थी, जिसके तहत जिला परिवहन कार्यालय जालोर के क्षेत्राधिकार में संचालित सभी वाहन स्वामियों को मोहनयान टैक्स व विशेष सड़क टैक्स 31 दिसम्बर, 2023 तक जमा करवाने पर एमनेस्टी योजना के तहत 31 दिसम्बर, 2022 तक के ब्याज में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी।
उन्हांने बताया कि योजनान्तर्गत ई-रवन्ना ओवरलोड भार वाहनों पर भारी छूट प्रदान की गई है एवं ट्रेक्टर-ट्रोली ई रवन्ना पर अधिकतम 7500 जमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें..बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर पर इस बच्ची ने ऐसा क्या बोला की सब तालियां बजाने लगे..
ये भी पढ़ें…CM भजनलाल ने घोषणा की बडी घोषणा: राजस्थान में 1 जनवरी से 450 रुपये में रसोई सिलेंडर मिलेगा
ये भी पढ़ें..राजस्थान में युवाओं को डबल झटका, अब इस भर्ती को किया बंद; 55 हजार युवाओं का रोजगार छीना
ये भी पढ़ें…Jalore: पंचायतीराज रिक्त पदों के उप चुनाव वाले क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू
ये भी पढ़ें..Jalore: जिला स्तरीय मेला एवं पर्यटन विकास समिति में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन समाप्त