दिनांक 23.02.2024 को परिवादी श्री गौरव कुमार ने उप. थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 22.02.2024 को समय करीब 07.40 पीएम की घटना है। मैं अपनी कम्पनी से कार्य कर पैदल-पैदल कृष्णा पीजी के पास पहुंचा तो एक स्कुटी कलर सफेद रंग जिसके NO-HR36AD1370 पर तीन व्यक्ती पीछे से आये और मुझे पकङ कर गिरा दिया और मेरा मोबाईल OPPO A17 कम्पनी का छीनकर स्कुटी से भाग गये आदि पर प्रकरण सं. 39 / 24 धारा 392 आईपीसी में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण हाजा में लुटे गये मोबाईल व मुल्जिमान की तलाश हेतु एक विशेष टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम द्वारा मुल्जिम की तलाश पतारसी हेतु तकनीकी सहयोग लिया जाकर, आसुचना संकलन कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुल्जिमान-1. विरेन्द्र कुमार उर्फ भूरिया पुत्र महावीर अहीर उम्र 26 साल निवासी कमालपुर थाना खुशखेडा जिला खैरथल-तिजारा राज. 2. आदित्य उर्फ छोटू उर्फ दादा पुत्र सतीश कुमार ब्राह्मण उम्र 22 साल निवासी थडा थाना भिवाडी जिला खैरथल – तिजारा राज. 3. प्रतीक दुबे उर्फ अंकुर दुबे पुत्र अवधेश दुबे उम्र 22 साल निवासी भगतजी की कालोनी पूजा होटल के पीछे टपूकडा थाना टपूकडा जिला खैरथल- तिजारा राज. को दिनांक 24/02/2024 को गिरफतार किया जाकर लुटे गये मोबाईल एंव वारदात में प्रयुक्त स्कुटी बरामद की गई।
जप्त माल का विवरण:-
1- मोबाईल OPPO A17
2- एक स्कुटी
गिरफ्तार मुलजिम:-
1. विरेन्द्र कुमार उर्फ भूरिया पुत्र महावीर अहीर उम्र 26 साल निवासी कमालपुर थाना खुशखेडा जिला खैरथल-तिजारा राज. (हिस्ट्रीशीटर)
2. आदित्य उर्फ छोटू उर्फ दादा पुत्र सतीश कुमार ब्राह्मण उम्र 22 साल निवासी थडा थाना भिवाडी जिला खैरथल-तिजारा राज.
3. प्रतीक दुबे उर्फ अंकुर दुबे पुत्र अवधेश दुबे उम्र 22 साल निवासी भगतजी की कालोनी पूजा होटल के पीछे टपूकडा थाना टपूकडा जिला खैरथल-तिजारा राज.
फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा
फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा