450 ₹ में गैस सिलेंडर के लिए नई गाइडलाइन जारी
रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में उपभोक्ताओं को एल पी जी -आई डी की मेपिंग करवाना अनिवार्य
भीनमाल ( आवाज इंडिया ख़बर ) रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में उपभोक्ताओं को 450 ₹ में रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को आधार नम्बर व गैस कनेक्शन की मेपिंग करवाने पर ही उक्त योजना का लाभ मिलेगा।
राशन डीलर प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने हेतु उपभोक्ताओं को राशन की दुकान पर जाकर पॉश मशीन में अपने गैस कनेक्शन की जानकारी एल पी जी डाटा अपडेट सिडिंग करवानी पड़ेगी गैस कनेक्शन की जानकारी डाटा मेपिंग नही करवाने पर उक्त योजना का लाभ नही मिलेगा।
राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना एनएफएसए में जुड़े परिवारों को सरकार की और से 450 ₹ में सब्सिडी सिलेंडर उपलब्ध करवाना था। सरकार ने 1 सितम्बर से यह योजना शुरू कर दी थी, लेकिन इसका फायदा अब तक परिवारों को नही मिल रहा, सरकार ने तेल कम्पनियों आई ओ सी एल बी पी सी एल और एस पी सी एल से प्रदेश के सभी गैस उपभोक्ताओं के कनेक्शन नम्बर और आधार नम्बर की डिटेल मांगी गई थी। इन कम्पनियों ने यह डाटा सरकार से शेयर करने से मना कर दिया। उक्त डाटा नही मिलने से इस योजना का लाभ लाभार्थि परिवारों को नही मिल पाया। अब सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है।
इसके अनुसार उपभोक्ता 5 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अपने नजदीकी राशन की दुकानों पर जाकर अपने परिवार के सदस्यों के आधार वह एल पी जी नम्बर डाटा अपडेट करवाने पर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
विज्ञापन 02
विज्ञापन 03