सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत युवा स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी
जालोर। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला प्रशासन व यातायात विभाग के सहयोग से शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत इम्मानुअल सीनियर सैकंडरी स्कूल, जालोर के 25 युवा स्वयंसेवकों द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक किशनलाल जाट ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत से इम्मानुअल सी. सै. स्कूल जालोर के कक्षा 9वीं के स्वयंसेवकों को 5-5 के ग्रुप में शहर के मुख्य चौराहों आहोर चौराहा, वीर वीरमदेव कॉलेज तिराहा, हॉस्पिटल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्किल व पंचायत समिति चौराहा पर तैनात कर हेड बॉय और हेड गर्ल द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न वाहन चालकों कों सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने के साथ ही दुपहिया वाहन चालकों कों हेलमेट का उपयोग करने एवं चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने व बिना नशा किए वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया।