KGMC लखनऊ में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत रहे विजय कुमार उपाध्याय का हुआ निधन
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया (आवाज इंडिया खबर)। केजीएमसी लखनऊ में स्वास्थ व्यवस्था में चतुर्थ श्रेणी से बी आर एस ले चुके व बलिया जनपद के मनियर कस्बा के उतर टोला वार्ड न० 6निवासी विजय कुमार उपाध्याय उम्र लगभग 60 का निधन, लखनऊ स्थित के जी एम सी में शनिवार को हो गया। बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पुर्व सिर में चोट लगने के कारण कोमा मे चले गये थे। जहां पर उनका इलाज चल रहा था। शनिवार को दोपहर उनका निधन हो गया। उनका शव रविवार को मनियर पहुचते ही कोहराम मच गया पत्नी शोभा देवी का व छोटे पुत्र अतुल कुमार उपाध्याय का रोते रोते बुरा हाल था।
उनका मनियर स्थित परशुराम स्थान के पिछे अन्तेष्ठी स्थल पर किया गया। मुख्गनि बडे़ पुत्र आलोक उपाध्याय ने दिया मौत की खबर पर संत्वना देने वालो का ताता लगा रहा ।