सोमवार को इन ग्राम पंचायतों में पहुँचेगी जागरूकता वैन
जालोर।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता वैन द्वारा केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया जायेगा।
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता वैन 8 जनवरी, सोमवार को जालोर उपखण्ड की मड़गांव व चूरा, आहोर उपखण्ड की देबावास व ओड़वाड़ा तथा भीनमाल उपखण्ड की भागलसेफ्टा व नरता ग्राम पंचायतों में जागरूकता वैन पहुँचेगी।
इन योजनाओं का मिलेगा फायदा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर नल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पी.एम. प्रमाण व नेनो फर्टीलाईजर्स सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को जोड़ा जायेगा।