विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची पोषाणा मंडल के पांथेड़ी व ऊनडी ग्राम में
जालोर/मोदरान। जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान। भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता को पहुंचाने और पात्र नागरिकों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जालोर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पात्र नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना में पंजीकरण और लाभान्वित किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी मंडल पोषाणा ऊनड़ी व पांथेड़ी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर आयोजित किए गए, शिविर में पात्र ग्रामीणों का आयुष्मान भारत योजना, पीएमजेजेवाय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पोषण योजना, आदि के बारे में जागरूक किया गया साथ ही पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया, साथ ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई, शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप में ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती करे पुकार , देश की मिट्टी,स्वागत गीत आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर ऑन स्पॉट क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेमराज देसाई, पूर्व प्रधान, राम प्रकाश चौधरी, वरद सिंह पांथेड़ी,भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय सिंह दादाल, महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक रमेश गर्ग पोषाणा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कृष्ण देवासी पांथेड़ी, मंडल उपाध्यक्ष हाजा राम देवासी, सरपंच प्रतिनिधि ऊनड़ी विक्रम सिंह, सरपंच प्रतिनिधि पांथेड़ी थाना राम देवासी, उपखंड अधिकारी ताराचंद वेंकट, तहसीलदार हरिसिंह, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, उप तहसीलदार फतेह सिंह सहित कई कार्मिक, केंद्र सरकार योजना के लाभार्थी और अन्य लोगों मौजूद रहे।