पत्रकार – सन्तोष शर्मा
कम वोल्टेज बिजली से ग्रामीण परेशान, पंखे और कूलर बने मात्र शो पीस
भीनमाल विधायक करवा चुके हैं सरकार को अवगत।
जालोर/भीनमाल। जहां एक जगह प्रतिदिन का तापमान 45° को छू रहा है वही पर ही विद्युत कम वोल्टेज के साथ घरों तक पहुंच रही है, जिससे घरों के पंखे, कूलर और फ्रिज न के बराबर उपयोग में हो रहे है।
एक तरफ देखा जाए तो सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उष्ण लहर चल रही होती है और तापमान अर्धशतक को छू रहा होता है ऐसे में कम वोल्टेज बिजली पर पंखे और कुलरो का उपयोग क्या होगा।
बीते कुछ दिनों पहले भीनमाल के विधायक डॉ समरजीत सिंह राठौड़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर भी इस समस्या के बारे में अवगत करवाया पर सरकार और विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है।
भीनमाल के गांवों में कम वोल्टेज के चलते ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे हैं। गर्मी के चलते बिजली के उपयोग की मात्रा बढ़ गई है। एक ओर जहां भारी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं दूसरी ओर लो वोल्टेज के कारण कूलर पंखे शो पीस मात्र बनकर रह गए हैं।
गर्मियों के दिनों में बिजली की खपत बढ़ने के साथ ही वोल्टेज की समस्या और बढ़ गई है। दिनभर बिजली का लोड बढ़ते ही घर में लगे पंखे, कूलर, फ्रिज सहित अन्य बिजली के उपकरण काम करना बंद कर देते हैं। इससे मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कम वोल्टेज के चलते बिजली रहने के बाद भी न तो पानी के लिए मोटरें नहीं चल पा रही है और पंखे भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही।