ब्रेकिंग न्यूज़

MP-CHHATISGARH में मतदान आज, इन हॉट सीटों पर सबकी नजरे, EVM में कैद होगी उम्मीदवारों की किस्मत।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ सीहोर में वोट डाला. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मजबूत लोकतंत्र और प्रदेश के विकास के लिए…मैंने वोट कर दिया है, आप भी अवश्य कीजिए’ (Courtesy/Twitter/@ChouhanShivraj)

MP-CHHATISGARH में मतदान आज, इन हॉट सीटों पर सबकी नजरे, EVM में कैद होगी उम्मीदवारों की किस्मत।

मतदान करने के लिए कतार में खड़े लोग



चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है, 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं. आपको बता दे की एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवार मैदान में है,जिनकी किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. मतदान का समय दोनों राज्यों में अलग-अलग रखा गया है वही नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 22 जिलों की कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसकेलिए मैदान में 958 उम्मीदवार हैं. इनमें पुरुष 827, महिला 130 और एक थर्ड जेंडर से एक उम्मीदवार है मतदान का समय कई सीटों पर अलग- अलग होगा. बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा. इनके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00… बजे तक रहेगा

छत्तीसगढ़ में ये है वोटर्स की संख्या

राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 1,63,14,479 है. इनमें 81,41,624 पुरुष मतदाता और 81,72,171 महिला मतदाता हैं. वहीं 684 मतदाता थर्ड जेंडर से आते हैं. 18 से 19 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या 5,64,968 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,30,909 है. 80+ आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1,58,254 है. 100+… आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 2,161 है. सरकारी नौकरी वाले मतदाताओं की संख्या 15,392 है जबकि 17 एनआरआई मतदाता भी छत्तसीगढ़ के दूसरे चरण में वोटिंग करेंगे।

मतदान करते हुए

मध्य प्रदेश की हॉट सीटें-



-बुदनी से शिवराज सिंह चौहान

-छिंदवाड़ा से कमलनाथ

-दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

-दतिया से नरोत्तम मिश्रा

-नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

-सीधी से रीती पाठक

-इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय

-जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह

-सतना से गणेश सिंह

-राघौवगढ़ से जयवर्धन सिंह (दिग्विजय सिंह के पुत्र)


छत्तीसगढ़ की हॉट सीटें-

पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल

-अंबिकापुर विधानसभा सीट से टीएस सिंह देव-

लोरमी विधानसभा सीट से अरुण साव

-जांजगीर-चांपाविधानसभा सीट से नारायण प्रसाद चंदेल

-रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल चुनावी

मध्य प्रदेश में ये है वोटर्स की संख्या

मध्य प्रदेश में मतदान की बात करें तो कुल 230 विधानसभा सीटों में सामान्य 148, एससी 35 और एसटी 47 सीटें हैं मतदाओं की संख्या 5,60,58,521 है. इनमें 2,87,82,261 पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता और 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 18 से 19 साल के वोटर्स … की संख्या 22,34,861 है. 80+ वोटर्स की संख्या 6,37,382 है और 100+ वोटर्स की संख्या 4901 है. मैदान में कुल 2533 उम्मीदवार हैं. इनमें 2280 पुरुष और 252 महिला मतदान शामिल हैं. वहीं एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से है

Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!