संवाददाता सन्तोष शर्मा, नरता
भीनमाल/नरता – भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत का नरता-कुशलापुरा के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते हुए स्वागत किया। इस दौरान गांव के विभिन्न मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल ग्रामीणों ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाकर गांव के माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इस कलश यात्रा में गांव के बच्चो से लेकर बुढो और महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। और साथ ही ग्रामीणों ने आव्हान किया कि 22 जनवरी 2024 के दिन सभी अपने अपने घरों व मौहल्लो को अयोध्या के राम जन्मभूमि की तरह सजाए और खुशी मनाए। और साथ ही अपने गांव में सभी मंदिरों पर रोशनी व सजावट के साथ-साथ हर घर में 51-51 दिये जलाकर कर खुशी मनाएं।
आज इस खुशी के अवसर पर महंत अमरनाथ जी, गौरीशंकर त्रिवेदी, भानुवीर सिंह चंपावत, लाखसिंह चौहान, चेलाराम चौधरी, जैसाराम सुथार, नितिन ठाकुर, कैलाश पुरी, प्रीतमदास वैष्णव, जेठमल ठाकुर, जगदीश ठाकुर, दीपाराम माली, भगवत सिंह भाटी, कांतिलाल ठाकुर, देवीसिंह भाटी, राजू ठाकुर, लोकेंद्र सिंह, राजेश दर्जी सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।