हाँ मै पत्रकार हूं, ऐसे ही समझ में आता हूं।
देश की सच्चाई दिखाने से कभी नही घबराता हूं।
अपनी जान जोखिम में डालकर, गुनहगारों को सामने लाता हूं।
हां मैं पत्रकार हूं……….
अपनी एक कलम की नोख से घोटालेबाजों को सामने लाता हूं।
निःस्वार्थ भाव से लोगो को सेवा करता हूं।
हां मैं पत्रकार हूं………….
हथियारों से कभी न डरकर, कलम की चोट लगाता हूं।
जनता को सच दिखाने की जिद्द में अपनी फिक्र नहीं करता हूं।
हां मैं पत्रकार हूं…………….
चंद कागज के टुकड़ों से कभी नही बिकता हूं।
तन मन धन न्यौछावर करके, देश को आइना दिखाया हूं।
हां मैं पत्रकार हूं…………..
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बनकर, लोगो के हक की आवाज उठाता हूं।
हां मैं पत्रकार हूं, ऐसे ही समझ में आता हूं।
ये भी पढ़ें..Pm vishwakarma Yojana में इन लोगों को मिलता है गारंटी लोन, कम ब्याज के साथ सब्सिडी का भी मिलता है लाभ