- मेघवाल समाज सम्बुआ पट्टी की आयोजित बैठक में कई समाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा
फौजा मेघवाल
सायला। निकटवर्ती आलवाड़ा गांव में मेघवाल समाज सम्बआ पट्टी की बैठक मेघवाल समाज रामदेव मंदिर आलवाड़ा में रविवार को
श्री श्री 1008 श्री नेम नाथ महाराज नोसर मठाधीश के मुख्य सानिध्य में आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर सम्बुआ पट्टी के आए हुए युवाओं ने समाज के विकास के लिए अपनी अपनी बातें मंच के माध्यम से सभी के सामने रखीं।
वहीं बैठक में नशा मुक्ति और अन्य कुर्तियों के उन्मूलन हेतु व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उपस्थित समस्त समाज बंधुओं ने समाज हित में एकजुट रहने का प्रण लिया। वहीं
बैठक में समाज में फैली हुई कूरीतियों के बारे में व शिक्षा के बारे में बताया गया। मेघवाल समाज सम्बुआ पट्टी 12 गांव के समाज के पंच पटेल ,युवा साथी, बुद्धिजीवी शिक्षाविद आदि ने भाग लिया। वह सामाजिक उत्थान एवं शैक्षणिक एवं छात्रावास निर्माण, सामाजिक कुरीतियां , नशा मुक्ति आदि विषयों पर बैठक में जम कर चर्चा हुई । और आगामी दीपावली की छुट्टियों में द्वितीय किर्केट ट्राफी के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद पारंगी ने किया।
यह रहे मौजूद
कोजा राम आकवा,मानाराम, आलवाड़ा, घेवाराम आलवाड़ा, भोलाराम मेंगलवा, फूलाराम मेंगलवा, जयन्ति लाल तालियाना, पारसा राम तालियाना, मोहन आलवाड़ा,अर्जुन राम सरपंच मेंगलवा, फौजाराम बावतरा, हीरा राम आकवा, भावा राम, देवाराम, हट्टाराम, चोपा राम,नेपाल बोस, घेवाराम दुधवा, चुना राम, नरपत आकवा, महेंद्र परिहार,राणा राम परिहार, धुडा राम, भोमा राम, नरेश आलवाड़ा, हितेश, छतरा राम, हरीश बावतरा, अमरा राम सिराणा, चोपाराम, जोराराम धुंबावत, दिनेश परिहार भुण्डवा सहित समाज के सैकड़ों बंधु उपस्थित रहे।